सोना आयात पर 80:20 नियम हटने से राहत : जीजेएफ (GJF)

ऑल इंडिया जेम्स ऐंड ज्वेलरी फेडरेशन (GJF) ने सरकार द्वारा सोने के आयात पर 80:20 नियम को खत्म करने के फैसले का स्वागत किया है।

फेडरेशन के मुताबिक सरकार के इस फैसले से उन सभी लोगों को राहत मिली है, जो शादी के मौसम में सोने और गहनों की खरीदारी कर रहे हैं। जेम्स ऐंड ज्वेलरी फेडरेशन ने सोने की तस्करी को रोकने के लिए सरकार से आयात शुल्क में कटौती की भी माँग की है। इसके साथ ही जीजेएफ ने राष्ट्रीय स्वर्ण निवेश के जरिये तीन साल के भीतर 1,000 से 1,500 टन की कीमत से देश में अनुपयोगी सोने को भी उपयोग में लाने का प्रस्ताव रखा था, जिससे कि चालू खाता घाटा (कैड) कम किया जा सके।  

संघ ने इस क्षेत्र के प्रतिनिधित्व के लिए एक केंद्रीय (नोडल) मंत्रालय की स्थापना की भी माँग की थी। संघ ने प्रधानमंत्री से अपने 'मेक इन इंडिया' पहल में जेम्स ऐंड ज्वेलरी क्षेत्र को भी शामिल किये जाने का आग्रह किया है। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2014)