चालू खाता घाटा (CAD) बढ़ कर 10.1 अरब डॉलर

कारोबारी साल 2014-15 की दूसरी तिमाही में देश का चालू खाता घाटा (CAD) बढ़ा है।

इस दौरान देश का चालू खाता घाटा बढ़ कर जीडीपी का 2.1% हो गया है। वहीं मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही में कंपनी का चालू खाता घाटा 1.7% दर्ज हुआ था।

जुलाई-सितंबर 2014 तिमाही में देश का चालू खाता घाटा 10.1 अरब डॉलर रहा, जो पिछली तिमाही में 7.8 अरब डॉलर था। सोने का आयात बढ़ने और निर्यात में कमी आने से व्यापार घाटा बढ़ा है, जिससे चालू खाता घाटे में भी बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान सालाना आधार पर देश का आयात बढ़ कर 4.8% से बढ़ कर 8.1% रहा, जबकि निर्यात 11.9% से घट कर 4.9% रहा। (शेयर मंथन, 09 दिसंबर 2014)