सेबी (SEBI) : धोखाधड़ी के आरोप में 260 इकाईयों पर रोक

बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने 260 इकाईयों पर पाबंदी लगायी है।

सेबी ने शेयर बाजार का गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर 260 लोगों पर शेयर बाजार में कारोबार करने पर पाबंदी लगायी है। इन लोगों ने 2012 और 2014 के दौरान लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन के जरिये गैरकानूनी तरीके से लगभग 480 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। 

सेबी ने 155 लोगों पर फर्स्ट फाइनेंशियल सर्विसेज (First Financial Services) के शेयरों में धोखाधड़ी करके 177 करोड़ रुपये जुटाने के लिए रोक लगायी है। वहीं, साल 2012 में रैडफोर्ड ग्लोबल (Redford Global) के शेयर से भी गलत तरीके से 313 करोड़ रुपये जुटाने की लिए अन्य 108 लोगों पर पाबंदी लगायी है। सेबी ने फर्स्ट फाइनेंशियल और रेडफोर्ड ग्लोबल और इनके प्रोमोटरों पर भी रोक लगायी है। 

सेबी के इस फैसले के बाद अब ये लोग शेयर बाजार में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी भी रूप में कारोबार नहीं कर सकेंगे। सेबी के अगले आदेश तक इन सभी लोगों (शामिल दो कंपनियाँ भी) पर पाबंदी जारी रहेगी। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2014)