रेपो दर में कटौती से अर्थव्यवस्था को मदद : बैंकिंग सेक्टर

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो दर में कटौती को बैंकिग क्षेत्र ने अर्थव्यवस्था को लिए बेहतरीन कदम बताया है।

भारतीय स्टेट बैंक की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा कि वे रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में कटौती का स्वागत करती हैं। उनके मुताबिक सरकार ने घाटा कम करने के उपायों पर तेजी से काम शुरू कर दिया है साथ ही महँगाई को लक्ष्य के अंदर रखने की मौजूदा कवायद से महँगाई दर नियंत्रण में रहेगी, जिससे बैंकों को फैसले लेने में मदद मिलेगी। एसबीआई प्रमुख ने कहा है कि वे जल्द ही कर्ज दरों को लेकर फैसला करेंगी।

आईसीआईसीआई की एमडी और सीईओ चंदा कोचर के मुताबिक दरों में कटौती यह साबित करती है कि रिजर्व बैंक महँगाई दर की दिशा को लेकर दबाव में नहीं है। चंदा कोचर के मुताबिक आज हुई प्रमुख दरों में कटौती अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में मदद करेगी। (शेयर मंथन 4 मार्च 2015)