मूडीज (Moody's) ने सुधारा भारत की रेटिंग पर अपना नजरिया

अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody’s Investors Service) ने भारत की रेटिंग को लेकर अपना नजरिया सकारात्मक बना दिया है।

सिंगापुर से जारी बयान में मूडीज ने कहा है कि भारत की रेटिंग के बारे उसका नजरिया स्थिर (stable) से सुधार कर सकारात्मक (positive) कर दिया गया है। भारत के लिए मूडीज की रेटिंग बीएए3 है, जो निवेश लायक श्रेणियों में सबसे नीचे की श्रेणी है। 

मूडीज ने कहा है कि भारत के नीति-निर्माताओं ऐसा खाका तैयार कर रहे हैं, जिससे मध्यम अवधि में भारत की विकास दर अन्य समकक्ष देशों से ज्यादा रह सकेगी और भारत की अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढाँचे एवं संस्थागत स्वरूप में सुधार होगा।

भारत की रेटिंग के प्रति अपना नजरिया सुधारने के पीछे मूडीज ने मुख्य कारण यह बताया है कि देश के नीति-निर्माताओं के कदमों से भारत की आर्थिक मजबूती बढ़ने की संभावना ज्यादा हो गयी है, जिससे आने वाले वर्षों में सरकार की वित्तीय मजबूती बढ़ेगी। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2015)