दूसरी तिमाही में अमेरिका की विकास दर 3.7%, नहीं दिखा चीन का असर

अमेरिकी अर्थव्यवस्था की विकास दर चालु वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में करीब 3.7% रही है।

जो पुर्वानुमानों से काफी बेहतर है। चालु वर्ष की पहली तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की चाल काफी सुस्त थी। जिस कारण अनुमान लगाया जा रहा था कि दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पात (GDP) दर 2.3% के आसपास रहेगी लेकिन असली नतीजे पुर्वानुमानों से बेहतर रहे हैं। जीडीपी दर में आयी इस तेजी का मुख्य कारण घरेलू माँग में बढ़ोतरी होना बताया जा रहा है। इन्वेन्टरी माल मतलब बिक्री के लिए तैयार माल के आँकड़ों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इन्वेन्टरी माल के आँकड़े 11 अरब डॉलर से बढ़कर 121 अरब डॉलर हो गये हैं। बिक्री के लिए तैयार माल के आँकड़ों में तेजी, बेहतर होती माँग की ओर संकेत करते हैं जिस कारण कंपनियों की बिक्री और मुनाफे में भी बढ़त की संभावना रहती है। ताजे आँकडों के हिसाब से निजी घरेलू माँग 3.3% रही है। जिसका पुर्वानुमान 2.5% था। अच्छे तिमाही नतीजों के कारण अमेरिकी बाजार में जबरदस्त बढ़त देखी जा रही है। दो दिनों में तीनों प्रमुख अमेरिकी सूचकांकों में करीब 6% की बढ़त देखी गयी है।