उपभोक्ता महँगाई दर (CPI Inflation) में लगातार पाँचवीं बढ़त

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित महँगाई दर (Inflation) में दिसंबर 2015 के दौरान लगातार पाँचवे महीने में वृद्धि हुई है। उपभोक्ता महँगाई दर दिसंबर 2015 में 5.61% आंकी गयी है, जो इसका 15 महीनों का ऊँचा स्तर है।

यह दर दिसंबर 2014 में 4.28% और ठीक पिछले महीने यानी नवंबर 2015 में 5.41% थी। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के मुताबिक उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (CFPI) पर आधारित महँगाई दर दिसंबर 2015 में 6.40% रही है, जो दिसंबर 2014 में 3.96% और नवंबर 2015 में 6.07% थी।
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए उपभोक्ता महँगाई दर दिसंबर 2015 में 6.32% रही, जो दिसंबर 2014 में 4.16% और नवंबर 2015 में 5.95% थी। शहरी क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर दिसंबर 2015 में 4.73% आँकी गयी, जो दिसंबर 2014 में 4.50% और नवंबर 2015 में 4.71% थी।
उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महँगाई दर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दिसंबर 2015 में 6.41% रही, जो दिसंबर 2014 में 3.53% और नवंबर 2015 में 5.75% थी। शहरी क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महँगाई दर दिसंबर 2015 में 6.31% आंकी गयी, जो दिसंबर 2014 में 4.75% और नवंबर 2015 में 6.53% थी। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2016)