शनिवार 6 अगस्त : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) का लाभ 67.94% की गिरावट के साथ 166.32 करोड़ रुपये रहा है।

चालू खरीफ सत्र में बेहतर मानसून (Monsoon) के कारण अभी तक दलहन बुवाई का रकबा 35% बढ़ कर 121.10 लाख हेक्टेयर हो गया, जिसके कारण अधिक उत्पादन होने और खुदरा कीमतों में कमी आने की उम्मीद बढ़ गयी है।
रिलायंस जियो (Reliance Jio) की सेवा जल्द शुरू होने के मद्देनजर उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए दो प्रमुख दूरसंचार सेवा कंपनियों, एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन (Vodafone) ने नये आकर्षक पैकेज घोषित किये हैं।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में आंध्र बैंक (Andhra Bank) का लाभ 84.64% घट कर 31.09 करोड़ रुपये हो गया है।
टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) को मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही में 202.96 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 20.67% अधिक है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2016)