गुरुवार 18 अगस्त : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के निदेशक मंडल ने तीन एसोसिएट बैंकों और भारतीय महिला बैंक (BMBL) के अपने साथ विलय की योजना को मंजूरी दे दी है। एसबीआई के साथ जो बैंक मिलाये जायेंगे वे हैं - स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर ऐंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर। 

गुरुवार को सेंसेक्स (Sensex) 118.07 अंक या 0.42% की बढ़त के साथ 28,123.44 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 49.20 अंक या 0.57% की मजबूती के साथ 8,673.25 पर रहा।
वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moodys) ने वर्ष 2016 में भारत की वृद्धि दर 7.5% रहने के पूर्वानुमान को बरकरार रखा है, जबकि चीन के लिए इसने अपने अनुमान को बढ़ाया है।
अप्रैल-जून 2016 के दौरान इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के लाभ में सालाना आधार पर 16.34% की बढ़त हुई है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए 37.80 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले कंपनी को चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 43.98 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने मैक्सिको में महिंद्रा मैक्सिको नाम की कंपनी की शुरुआत की है। महिंद्रा मैक्सिको, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की सहायक कंपनी महिंद्रा यूएसए की सहायक कंपनी है।
आरबीएल बैंक (RBL Bank) का आईपीओ शुक्रवार से खुलने जा रहा है। इस आईपीओ के जरिये बैंक ने 1200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है। आईपीओ के लिए बोली का दायरा 224 से 225 रुपये का रखा गया है। (शेयर मंथन, 18 अगस्त 2016)