मंगलवार 23 अगस्त : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

लगातार दो कारोबारी सत्र से जारी गिरावट को खत्म करते हुए मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। पर बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 4.67 अंक या 0.02% की मामूली बढ़त के साथ 27,990.21 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 3.45 अंक या 0.04% की मामूली तेजी के साथ 8,632.60 पर रहा।

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने ग्राहकों के लिए मानसून ऑफर पेश किया है, जिसके तहत बैंक ने होम लोन और बिजनेस लोन पर ब्याज दर घटा दिये हैं। यह पेशकश 10 सितंबर तक लागू रहेगी।
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की इंडोनेशियाई इकाई टाटा मोटर्स डिस्ट्रीबिजी इंडोनेशिया ने टाटा अल्ट्रा 1012 लाइट ट्रक और टाटा जेनन एक्सटी डी-कैब 4x4 को गैकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो 2016 में लॉन्च किया है।
स्पाइसजेट (Spicejet) देश के उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र में संपर्क सुविधाएँ बढ़ाने के इरादे से असम के सिल्चर और मिजोरम के आईजोल के लिए हवाई यात्रा सेवा की शुरुआत करेगी।
टाटा पावर (Tata Power) का लाभ वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 76% घट कर 72.49 करोड़ रुपये रह गया है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (Hindustan Petroleum Corporation) का लाभ 31.50% बढ़ कर 2,098.38 करोड़ रुपये हो गया है।
बिड़ला कॉर्पोरेशन (Birla Corporation) ने रिलायंस सीमेंट का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। यह सौदा 4,800 करोड़ रुपये में हुआ है, जिसकी घोषणा फरवरी में की गयी थी। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2016)