मंगलवार 30 अगस्त : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने केंद्रीय कर्मचारियों को 2014-15 और 2015-16 के बकाये बोनस का भुगतान किये जाने की घोषणा की है। यह बोनस सातवें वेतन आयोग के मुताबिक संशोधित दरों पर दिया जायेगा।

बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 440.35 अंक या 1.58% उछल कर 28,343.01 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी (Nifty 50) 136.90 अंक या 1.59% चढ़ कर 8,744.35 पर रहा। अप्रैल 2015 के बाद निफ्टी आज अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है।
गृह ऋण देने वाली कंपनी डीएचएफएल (DHFL) ने एक ही दिन में 10,000 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं। कंपनी ने यह रकम गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर जुटायी है।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में रियल्टी फर्म डीएलएफ (DLF) का लाभ 107.69% बढ़ कर 261.42 करोड़ रुपये हो गया है। अपने सिनेमा कारोबार की बिक्री पीवीआर (PVR) को करने के कारण कंपनी के लाभ में यह बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम (SIAM) के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 2000 सीसी और इससे अधिक क्षमता के डीजल वाहनों की बिक्री पर प्रतिबंध से ऑटो इंडस्ट्री को आठ महीनों में करीब 4,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
विटारा ब्रेजा और बलेनो के प्रतीक्षारत ग्राहकों की माँग जल्दी पूरी करने के लिए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपने मौजूदा संयंत्रों का उत्पादन 5-6% बढ़ा कर 70,000 से 80,000 इकाई करने की योजना बना रही है।
तमाम अटकलों को विराम लगाते हुए जीप (Zeep) ने भारत में दो एसयूवी मॉडल 'रैंग्लर' और 'ग्रैंड चेरोकी' पेश किये हैं। रैंग्लर की कीमत 71.59 लाख रुपये है।
केंद्र सरकार ने एक विधेयक का मसौदा तैयार किया है, जिसके मुताबिक टीवी, रेडियो और अन्य संचार माध्यमों पर भ्रामक विज्ञापन (misleading advertisement) करने वाले सेलिब्रिटी पर 50 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है और पाँच साल तक की सजा हो सकती है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2016)