बुधवार 31 अगस्त : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

अप्रैल-जून 2016 यानी 2016-17 की पहली तिमाही के दौरान देश की जीडीपी (GDP) बढ़ने की दर या विकास दर 7.1% रही है। जनवरी-मार्च 2016 के दौरान भारत की जीडीपी में 7.9% की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी, जबकि पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में यह दर 7.5% थी।

बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 109.16 अंक या 0.39% चढ़ कर 28,452.17 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 41.85 अंक या 0.48% की मजबूती के साथ 8,786 पर रहा।
वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL) का मुनाफा 11% बढ़ कर 2,620.50 करोड़ रुपये रहा है।
काफी समय से चली आ रही अटकलों पर विराम लगाते हुए जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) ने अपना टेन स्पोर्ट्स (Ten Sports) नेटवर्क आखिरकार सोनी पिक्चर्स (Sony Pictures) को बेच दिया है। यह सौदा 38.5 करोड़ डॉलर (2,600 करोड़ रुपये) में हुआ।
आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आरबीएल बैंक (RBL Bank) की लगभग 22% प्रीमियम के साथ 274.2 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्टिंग हुई है। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2016)