अगस्त में सीपीआई (CPI) में 5.05% की गिरावट

अगस्त में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में गिरावट आयी है।

अगस्त में सपीआई जुलाई के 6.1% के मुकाबले 5.05% रहा है। सीपीआई में गिरावट खाद्य महंगाई दर (5.9%) खास कर सब्जियों के दाम में आयी गिरावट के कराण आयी है। इसके अलावा खाद्य महंगाई दर में मासिक गति में भी धीमापन आया है जो अगस्त में कीमतों में गिरावट का संकेत करता है। जैसा की उम्मीद की जा रही थी अच्छे मॉनसून के कारण इस वर्ष खाद्य पदार्थों की कीमत में कमी आयी है। आरबीआई के ब्याज दरों में कोई बदलवार नहीं करने के बाद अक्टूबर में दरों में बढ़ोतरी की जा सकती है। चालू वित्त वर्ष में सीपीआई औसत 5% रहने की उम्मीद है। पिछले दो महीनों में बढ़ने के बाद औद्योगिक रिकवरी के बारे में उत्प्रेरण आशावाद के बाद औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) सूचकांक फिर से नकारात्मक जोन में आ गया है। जुलाई में औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) में 2.4% की गिरावट दर्ज की गयी है। जून में आईआईपी 2.0% रही थी। यह कमजोरी बोर्ड भर में देखी गयी है। आईआईपी का मेनस्टे निर्माण क्षेत्र में 2.4% का विकास दर्ज हुआ है। पिछले दो महीनों में निर्माण क्षेत्र में मामूली बढ़त आयी है। जुलाई में कैपिटल गुड्स वर्ग 29.6% तक नीचे चला गया है। उपभोक्ता उत्पाद वर्ग में भी विकास धीमी रही है लेकिन सकारात्म 1.3% रही है। वित्त वर्ष 2016-17 में औद्योगिक जीडीपी 7.6% रह सकती है। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2016)