घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 19.92% बढ़ी : सियाम (SIAM)

सियाम के आँकड़ो के मुताबिक सितंबर में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 19.92% बढ़ कर 2.78 लाख हो गयी है।

पिछले साल की समान अवधि में 2.32 लाख यूनिट घरेलू वहानों की बिक्री हुयी थी। उपयोगिता वाहन खंड में रिकॉर्ड बिक्री के कारण गाड़ियों की बिक्री पिछले चार साल के उच्च स्तर पर पहुंच गयी है। सियाम के मुताबिक साल दर साल आधार पर सितंबर में 2-व्हीलर गाड़ियों की बिक्री 21.6% बढ़ कर 18.69 लाख वाहन रही है। सितंबर महीने में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 15.1 % की बढ़त के साथ 1.95 लाख वाहन रही है। हालांकि सितंबर में व्यावसायिक वाहनों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। सालाना आधार पर व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 1.95% घट कर 61,621 वाहन रही है। कुछ कमोडिटीज की कीमतों में बढ़त ऑटो इंडस्ट्री के लिए परेशानी पैदा कर रही है। पॉलिसी में विभिन्न बदलावों की वजह से उत्पन्न होने वाली अनिश्चितता ऑटो इंडस्टी के कैपेक्स प्लान पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही है। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2016)