गुरुवार 13 अक्टूबर : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

भारतीय शेयर बाजार में आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 439.23 अंक या 1.56% की भारी गिरावट के साथ 27,643.11 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 135.45 अंक या 1.56% गिर कर 8,573.35 पर रहा। इस तरह सेंसेक्स 13 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया है, जबकि निफ्टी 9 सप्ताह के निचले स्तर पर है।

सब्जियों और दलहनों के सस्ता होने के कारण खुदरा महँगाई (Retail Inflation) सितंबर में घट कर 4.31% पर आ गयी। यह इसका 13 महीनों का न्यूनतम स्तर है। अगस्त में यह 5.05% रही थी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को झारखंड (Jharkhand) के साहेबगंज से बिहार (Bihar) के मनिहारी के बीच 1,955 करोड़ रुपये की लागत वाली 22 किलोमीटर लंबी राजमार्ग परियोजना को मंजूरी दी है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को गन्ने पर आधारित एथेनॉल (Ethanol) के मूल्यों में संशोधन की नयी व्यवस्था को मंजूरी दे दी है।
केईसी इंटरनेशनल (KEC International) को 1,192 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी के ट्रांसमिशन और वितरण कारोबार को भारत, अफ्रीका और अमेरिका में 859 करोड़ रुपये का ठेका हासिल हुआ है।
फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज लैब (Dr. Reddys Lab) ने अमेरिकी बाजार में अरिपिप्राजोल टैबलेट्स यूएसपी को बिक्री के लिए उतारा है।
दवा कंपनी जुबिलेंट लाइफ साइसेंज (Jubilant Life Sciences) को डिफेनसिन ईआर टैबलेट 7.5 एमजी और 15 एमजी के लिए अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (USFDA) से मंजूरी मिल गयी है।
पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) ने गाजियाबाद में अपने नये शोरुम की शुरुआत की है। इसके साथ ही कंपनी के कुल शोरुम की संख्या 67 हो गयी है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2016)