बुधवार 07 दिसंबर : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज की मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर (Repo Rate) समेत प्रमुख नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

नोटबंदी के बाद अपनी पहली मौद्रिक नीति समीक्षा (Monetary Policy Review) में आरबीआई ने वित्त वर्ष 2016-17 में आर्थिक विकास दर का अनुमान भी 7.6% से घटा कर 7.1% कर दिया है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया है कि 11.55 लाख करोड़ रुपये के पुराने नोट अब तक बैंकों में वापस आ चुके हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक की द्विमासिक समीक्षा नीति पेश करते हुए डिप्टी गवर्नर आर गाँधी (R Gandhi) ने यह मानने से इन्कार किया कि नोटबंदी के फैसले को जल्दबाजी में लिया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने एयर एशिया (Air Asia) से संबंधित मामले में विदेशी विनिमय उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।
जर्मन कार निर्माता बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारत में अपनी एसयूवी X3 और X5 का पेट्रोल संस्करण पेश किया है। बीएमडब्ल्यू एक्स-5 की दिल्ली के शोरुम में कीमत 73.5 लाख रुपये है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 155.89 अंक या 0.59% की कमजोरी के साथ 26,236.87 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 41.10 अंक या 0.50% की गिरावट के साथ 8,102.05 पर रहा। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2016)