एटीएम से निकाले जा सकेंगे 4,500 रुपये

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एटीएम से पैसे निकालने की सीमा 2,500 रुपये से बढ़ा कर 4,500 रुपये कर दी है।

अरबीआई का यह नया निर्देश एक जनवरी 2017 से चलन में आयेगा। हालांकि आरबीआई ने साफ किया है कि बैंक अकाउंट से साप्ताहिक निकासी सीमा 24,000 रुपये ही बरकरार रहेगी। 8 नवंबर को नोटबंदी के साथ ही आरबीआई ने बैंकों से पैसे निकालने की सीमा तय करने के साथ ही एटीएम पर भी ऐसा ही नियम लागू किया था।
इससे पहले आरबीआई ने 20 नवंबर को एटीएम से पैसे निकालने की सीमा 2,000 रुपये से बढ़ा कर 2,500 रुपये की थी। मगर तब भी यह केवल ग्राहकों द्वारा अपने बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर ही संभव था, जबकि किसी अन्य बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर यह 2,000 रुपये ही थी। बैंकों का पूरा ध्यान अब 500 रुपये के नये नोटों की आपूर्ति बढ़ाने पर है जिससे नकदी की कमी को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2016)