मंगलवार 25 जुलाई : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

उच्चतम न्यायालय ने सहारा सेबी मामले में सुनवाई करते हुए कहा है कि अगर सहारा प्रमुख सुब्रत राय (Subrata Roy) ने 7 सितंबर तक न्यायालय में 1,500 करोड़ रुपये जमा नहीं कराये, तो सहारा समूह की पुणे स्थित ऐंबी वैली को नीलाम करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने वित्त वर्ष 2017-18 और वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत की विकास दर (GDP growth) का पिछला अनुमान बरकरार रखा है। आईएमएफ ने भारत की विकास दर वित्त वर्ष 2017-18 में 7.2% और वित्त वर्ष 2018-19 में 7.7% रहने का अनुमान लगाया है।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 17.60 अंक या 0.05% की गिरावट के साथ 32,228.27 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.85 अंक या 0.02% की बेहद मामूली गिरावट के साथ 9,964.55 पर बंद हुआ। मंगलवार को बाजार में मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई, जिसमें निफ्टी पहली बार 10,000 के ऊपर पहुँचा, लेकिन इस स्तर को यह बरकरार न रख सका।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एशियन पेंट्स (Asian Paints) का मुनाफा साल-दर-साल 20.1% घट कर 427.41 करोड़ रुपये रह गया।
अप्रैल-जून 2017 में अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के शुद्ध लाभ में 11.8% की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़ कर 718 करोड़ रुपये रहा है।
कारोबारी साल 2017-18 की पहली तिमाही में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मुनाफा 74.89% गिर कर 367 करोड़ रुपये रहा है, जबकि कंपनी की आमदनी 14% घट कर 21,958 करोड़ रुपये रही है।
कारोबारी साल 2017-18 की पहली तिमाही में ऑटो कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) का मुनाफा 3.5% उछल कर 914.04 करोड़ रुपये हो गया है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI) सितंबर में साई प्रसाद समूह की 16 संपत्तियों की नीलामी करेगा। समूह की ओर से गैरकानूनी योजनाओं के जरिये निवेशकों से जुटाये गये हजारों करोड़ रुपये की वसूली के सिलसिले में नियामक यह कदम उठा रहा है।
निर्धारित अवधि में कुल 80 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाएँ न लगा पाने वाली अडानी ग्रीन एनर्जी सहित छह कंपनियों का करार निरस्त करने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने नोटिस जारी कर दिया है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2017)