भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने की रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती

वर्तमान आर्थिक स्थिति के आकलन के आधार पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्वि-मासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान रेपो रेट में 25 आधार अंको की कटौती की है।

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में मंगलवार से शुरू हुई छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समीक्षा (एमपीसी) की बैठक में मुख्य नीतिगत दर रेपो को 6.25% से घटा कर 6% करने का फैसला लिया गया। रेपो दर वह दर है जिस पर अन्य बैंक, केंद्रीय बैंक से उधार लेते हैं। इससे पहले लगातार 4 मौद्रिक नीति समीक्षाओं में रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया गया था। वहीं एमएसएफ दर और बैंक दर प्रत्येक भी घटा कर 6.25% कर दी गयी हैं। इसके फलस्वरूप रिवर्स रेपो रेट भी 6% से घट कर 5.75% हो गयी है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2017)