शुक्रवार 11 अगस्त : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

कारोबारी साल 2016-17 के लिए जारी आर्थिक समीक्षा के दूसरे भाग में कहा गया है कि साल 2017-18 में 7.5% की विकास दर हासिल करना कठिन है। समीक्षा में यह भी माना गया है कि ब्याज दरों में कमी की गुंजाइश अभी भी है।

मुख्यतः मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में गिरावट की वजह से जून 2017 में औद्योगिक विकास दर (IIP) फिसल कर (-)0.1% हो गयी है।

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार पाँचवें दिन गिरावट दर्ज की गयी। आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 317.74 अंक या 1.01% की भारी गिरावट के साथ 31,213.59 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 109.45 अंक या 1.11% की गिरावट के साथ 9,710.80 पर बंद हुआ।
कारोबारी साल 2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) को 486.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। बैंक को पिछले साल की समान अवधि में 100.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) के मुनाफे में अप्रैल-जून 2017 में साल-दर-साल 6.8% बढ़त दर्ज की गयी है और यह पिछले कारोबारी साल की समान अवधि के 121.25 करोड़ रुपये के मुकाबले 129.4 करोड़ रुपये रहा है।
अप्रैल-जून 2017 में कैडिला हेल्थकेयर (Cadila Healthcare) के मुनाफे में 65% गिरावट आयी है। पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 398.4 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार कंपनी ने 138.4 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है।
राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक 11 अगस्त 2017 तक देश में 943.45 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बुवाई की गयी है, जबकि पिछले साल इसी समय तक 936.95 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई की गयी थी। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2017)