शुक्रवार 25 अगस्त : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को 200 रुपये और 50 रुपये का नया नोट जारी कर दिया है। खबर है कि ये नोट बैंकों के काउंटर से बाँटे जायेंगे। इनकी मदद से बाजार में मौजूद गंदे और सड़े-गले नोट व्यवस्था से बाहर किये जायेंगे।

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग के उपाध्यक्ष और उत्तराधिकारी ली जे योंग (Lee Jae-yong) को भ्रष्टाचार के मामले में पाँच साल जेल की सजा सुनायी गयी है।
देश के विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक 25 अगस्त 2017 तक 1013.83 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बुवाई की गयी है, जबकि पिछले साल इसी समय 1019.60 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई की गयी थी।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के सभी 50 मेट्रो स्टेशनों पर शुक्रवार से हाईस्पीड वाई-फाई सेवा आरंभ कर दी है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कहा है कि करदाताओं के लिए अपने स्थायी खाता संख्या (PAN) को आधार (Aadhar) से जोड़ने के लिए निर्धारित 31 अगस्त की समय सीमा कायम रहेगी। (शेयर मंथन, 25 अगस्त 2017)