गुरुवार 31 अगस्त : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

आधार (Aadhar) को पैन (PAN) से जोड़ने की अंतिम तारीख को 31 अगस्‍त से बढ़ा कर 31 दिसम्‍बर 2017 कर दिया गया है।

पाँच सौ और एक हजार रुपये के बंद नोटों को जमा कराने का एक और मौका देने की संभावना से वित्त मंत्रालय ने इन्कार कर दिया है।
जुलाई के अंत में देश का राजकोषीय घाटा पूरे साल के बजट अनुमान का 92.4% तक पहुँच गया।
करदाताओं की सुविधा के लिए सीबीडीटी (CBDT) ने सभी करदाताओं के लिए आय कर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 30 सितंबर से बढ़ा कर 31 अक्‍तूबर 2017 कर दी है।
मौजूदा कारोबारी साल की अप्रैल-जून तिमाही में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में वृद्धि की दर 5.7% रही है।
गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 84.03 अंक या 0.27% की मजबूती के साथ 31,730.49 पर बंद हुआ। निफ्टी (Nifty) 33.50 अंक या 0.34% की वृद्धि के साथ 9,917.90 पर रहा।
ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिकी बाजार में नयी दवा लांथानम कार्बोनेट पेश की है।
कुलदीप कौर को वेदांत (Vedanta) का अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।
अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) को इलेट्रिप्टन हाइड्रोबॉमाइड के लिए अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी प्राप्त हो गयी है।
बाजार पूँजी के मामले में बजाज ऑटो को पछाड़ते हुए हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आयशर मोटर्स के बाद ऑटो क्षेत्र में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
गुरुवार को आय कर विभाग ने कहा कि एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाली तकरीबन 14,000 ऐसी संपत्तियाँ संदेह के दायरे में हैं, जिनके मालिकों ने आय कर रिटर्न दाखिल ही नहीं किया है। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2017)