भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नहीं किया रेपो रेट में बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चालू वित्त वर्ष की चौथी द्वि-मासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।

केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट को 6.0% ही बरकरार रखा है। रेपो दर वह दर होती है जिस पर अन्य बैंक, रिजर्व बैंक से ऋण लेते हैं। इससे पहले अगस्त में आरबीआई ने रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती का निर्णय लिया था। इसके अलावा एमएसएफ दर और बैंक दर प्रत्येक 6.25% पर अपरिवर्तित रखी गयी हैं। साथ ही एलएएफ (तरलता समायोजन सुविधा) के तहत रिवर्स रेपो रेट को भी 5.75% पर ही बरकरार रखा गया है। बता दें कि रिजर्व बैंक अन्य कमर्शियल बैंकों से जिस दर पर ऋण लेता है, उसे रिवर्स रेपो रेट कहते हैं। वित्त वर्ष 2017-18 सकल मूल्य वर्धित (जीवीए) के लिए अनुमान 7.3% से घटा कर 6.7% लगाया गया है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2017)