एयर इंडिया (Air India) को चाहिए 1,500 करोड़ रुपये का अल्पकालिक ऋण

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) 1,500 करोड़ रुपये के अल्पकालिक ऋण की तलाश में है।

खबरों के अनुसार कर्ज से दबी कंपनी को तत्काल कार्यशील पूँजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऋण की जरूरत है। यह एक महीने में दूसरी बार है कि प्रमुख विमानन कंपनी ने लघु अवधि ऋण के लिए निविदा जारी की है, जबकि सरकार इसकी हिस्सेदारी बिक्री के लिए रूपरेखा पर काम कर रही है। ऋण का कार्यकाल 27 जून, 2018 तक का होगा, जिसके लिए समय सीमा बढ़ायी जा सकती है। उधर जानकारों का मानना है कि करदाताओं के पैसों पर जीवित एयर इंडिया वित्तीय संकट और कठोर प्रतिस्पर्धा सहित कई परेशानियों से जूझ रही है। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2017)