गुरुवार 26 अक्टूबर : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि गंगा में प्रदूषित जल को जाने से रोकने के लिए सरकार मार्च 2018 तक 150 परियोजनाओं की शुरुआत करेगी।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विजया बैंक (Vijaya Bank) का शुद्ध लाभ साल-दर-साल 20 प्रतिशत बढ़ कर 185.46 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 154.55 करोड़ रुपये रहा था।
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने घोषणा की है कि उसके ग्राहकों को गृह ऋण, कार ऋण या फिर दोपहिया वाहन के लिए कर्ज लेने पर किसी भी तरह का प्रोसेसिंग शुल्क नहीं देना होगा। बैंक की यह पेशकश सिर्फ 31 दिसंबर 2017 तक लागू रहेगी।
एक रियल्टी पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक संपत्ति बाजार में सुस्ती से देश में घरों की माँग घटी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में देश के नौ प्रमुख शहरों में मकानों की बिक्री 18 प्रतिशत घट कर 44,755 इकाई रह गई।
गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 104.63 अंक या 0.32% की बढ़त के साथ 33,147.13 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (Nifty) 48.45 अंक या 0.47% की बढ़त के साथ 10,343.80 पर रहा।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नेट बैंकिंग इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए आईएमपीएस सेवा शुल्क में 80 प्रतिशत की कटौती की है।
टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) को जुलाई-सितंबर 2017 में 248.42 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को विभिन्न क्षेत्रों में कुल 3,551 करोड़ रुपये के ठेके प्राप्त हुए हैं। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2017)