बुधवार 08 नवंबर : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट जारी रही। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 151.95 अंकों या 0.46% की कमजोरी के साथ 33,218.81 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी (Nifty) 47 अंकों या 0.45% की गिरावट के साथ 10,303.15 पर रहा।
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अगले एक साल में घाटे में चल रही करीब 300 शाखाओं को बंद, विस्थापित या उनका विलय करेगा।
नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया (Arvind Panagariya) ने कहा है कि भारत कारोबार करने की दृष्टि से कारोबारी सुगमता (Ease of doing business) रैंकिंग की तुलना में अधिक आकर्षक स्थान है।
महिंद्रा ग्रुप की रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्टर डेवलपमेंट इकाई महिंद्रा लाइफस्पेस (Mahindra Lifespace) ने 'ऑरिजिंस' नाम से औद्योगिक क्लस्टर्स ब्रांड की शुरुआत की है।
सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) को पावर ग्रिड (Power Grid) से 350 करोड़ रुपये का ठेका मिला है, जिसके तहत कंपनी पश्चिम बंगाल में दो 765 केवी सबस्टेशन की स्थापना करेगी।
मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा साल-दर-साल 53% की बढ़त के साथ 454.1 करोड़ रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2017)