इस साल मॉनसून के सामान्य रहने की संभावना - स्काईमेट (Skymet)

मौसम भविष्यवक्ता स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) ने 2018 के लिए भारत में मानसून के सामान्य रहने की संभावना जतायी है।

स्काईमेट ने कहा कि इस साल मॉनसून 887 मिमी की लंबी अवधि औसत (एलपीए) के 100% पर रह सकता है। स्काईमेट ने मॉनसून के सामान्य से कम रहने की संभावना 20% और सूखे की संभावना शून्य बतायी है। स्काइमेट के मुताबिक 2018 में सामान्य से अधिक मॉनसून की 20% संभावना है, जबकि 5% संभावना अत्याधिक वर्षा की है।
स्काईमेट की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के केंद्रीय और पूर्वी हिस्से में हल्का चक्रवात परिसंचरण देखा गया है, जिसका राज्य के मौजूदा उच्च तापमान पर कोई असर नहीं पड़ेगा। स्काईमेट ने उत्तर प्रदेश और मॉनसून पर काफी निर्भर राज्य महाराष्ट्र के लिए सामान्य से अधिक बारिश की उम्मीद जतायी है। जानकारों का मानना है कि बेहतर मॉनसून से अच्छी फसल होगी, जिससे पूरी अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ेगा। इससे पहले कमजोर मॉनसून के कारण 2017-18 में महाराष्ट्र के कुल कृषि उत्पादन में 8.3% की गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2018)