जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर-पश्चिम भारत में आँधी और तूफान की संभावना - स्काईमेट (Skymet)

पिछले 24 घंटों में गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत और झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गयी।

वहीं उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल तूफान और आंधी तूफान की स्थितियाँ देखी गयी। राजस्थान और विदर्भ के कुछ क्षेत्रों में लू की स्थिति प्रचलित रही।
स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में तेज हवाओं और ऊँचे ज्वारों के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती हैं। वहीं पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उड़ीसा और पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के अलग हिस्सों में बारिश और मेघ गर्जन की संभावना है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के अलग-अलग हिस्सों में धूल भरी आँधी और तूफान की उम्मीद है। वहीं पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति विकसित हो सकती है। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2018)