पूर्वी भारत में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद - स्काईमेट (Skymet)

मौसम भविष्यवक्ता स्काईमेट (Skymet) के मुताबिक अगले 24 घंटों में पूर्वी भारत में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी।

वहीं पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण भारत, पश्चिमी हिमालय और पंजाब के उत्तरी हिस्सों में बारिश हो सकती है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी की गतिविधि की संभावना है। दिल्ली में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिल सकती है। बेंगलुरु और कोलकाता में बारिश के आसार हैं।
कैसे रहे पिछले 24 घंटे
वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की घटनाएँ भी हुई। वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण भारत के हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अच्छी बारिश देखी गयी। मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई। उत्तराखंड, बिहार और झारखंड में वर्षा हल्की रही। राजस्थान, विदर्भ, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में लू की स्थिति रही। (शेयर मंथन, 01 मई 2018)