जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश की उम्मीद - स्काईमेट (Skymet)

अगले 24 घंटों में जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश होने की उम्मीद है।

मौसम भविष्यवक्ता स्काईमेट (Skymet) के मुताबिक इन राज्यों में वर्षा के साथ ही दिल्ली में धूल भरी आँधी और मेघ-गरजना होने की संभावना है। वहीं उत्तर-पश्चिम भारत के कई स्थानो पर धूल भरी आँधी आ सकती है। विदर्भ और राजस्थान में लू का प्रकोप जारी रहेगा। तेलंगाना के साथ ही विदर्भ में भी बादलों की गर्जना संभव है।
कैसे रहे अंतिम 24 घंटे
वहीं पिछले 24 घंटों में तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश रिकॉर्ड हुई। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, और विदर्भ में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री कम दर्ज हुआ। विदर्भ और राजस्थान में लू का प्रकोप बरकरार रहा, जबकि झारखंड और पश्चिम बंगाल में बारिश की गतिविधि में कमी देखी गयी। (शेयर मंथन, 02 मई 2018)