सेबी (SEBI) करेगा साईं प्रसाद ग्रुप की 162 संपत्तियों की नीलामी

बाजार नियामक सेबी (SEBI) अगले महीने साईं प्रसाद ग्रुप (Sai Prasad Group) और इसके तीन निदेशकों की करीब 162 संपत्तियों की नीलामी करने जा रहा है।

अवैध सामूहिक निवेश योजनाओं के माध्यम से कंपनी द्वारा जुटाये गये हजारों करोड़ रुपये की वसूली के लिए सेबी यह कदम उठाने जा रहा है।
गौरतलब है कि अप्रैल-सितंबर के दौरान सेबी पहले ही समूह की कंपनियों की 150 से अधिक संपत्तियों की नीलामी कर चुका है। सेबी ने साईं प्रसाद ग्रुप के आभूषण, गहने और अन्य कीमती सामान बिक्री के लिए रखे थे।
साईं प्रसाद की 162 संपत्तियों के लिए 17 जनवरी को होने वाली नीलामी के लिए सेबी ने एसबीआई कैपिटल मार्केट्स (SBI Capital Markets) से हाथ मिलाया है। सेबी ने सभी संपत्तियों के लिए कुल आरक्षित कीमत 55 करोड़ रुपये रखी है।
समूह की जिन कंपनियों की संपत्ति नीलाम की जायेगी उनमें साईं प्रसाद कॉर्पोरेशन, साईं प्रसाद प्रॉपर्टीज और साईं प्रसाद फूड्स शामिल हैं। वहीं निदेशकों में से बालासाहेब भापकर, शशांक भापकर और वंदना भापकर की संपत्ति की नीलामी होगी। संपत्तियों में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में कृषि भूमि, जमीन, ऑफिस क्षेत्र, फ्लैट और कारोबारी परिसर शामिल हैं। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2018)