अदाणी समूह के साथ डीबी पावर का सौदा हुआ रद्द, अगस्त में हुआ था समझौता

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से शुरू हुई अदाणी समूह की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। दैनिक भास्कर समूह की कंपनी डीबी पावर से उसके दो बिजली संयंत्र सात हजार सत्रह करोड़ रुपये के मूल्य पर खरीदने का अदाणी पावर का सौदा रद्द हो गया है।

यह समझौता पिछले साल अगस्त में हुआ था और इस सौदे को पूरा करने की समय-सीमा कई बार बढ़ा कर 15 फरवरी 2023 तक रखी गयी थी। गुरुवार 16 फरवरी की शाम तक अदाणी समूह ने समझौता रद्द होने की न पुष्टि की है, न खंडन किया है। डीबी पावर के पास छत्तीसगढ़ में 1200 मेगा वॉट क्षमता का एक ताप बिजली संयंत्र है।

सौदा विफल होने पर अदाणी समूह की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। समूह के बारे में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से इसके शेयरों की हालत काफी खराब है। समूह की कई कंपनियों के शेयर में सर्किट लगा है और कई शेयर ऐतिहासिक ऊँचाई से नीचे लुढ़क गये हैं।

(शेयर मंथन, 16 फरवरी 2023)