RBI ने SBIFML को HDFC Bank में 9.99% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Ltd) में 9.99% हिस्सेदारी खरीदने के लिए एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट (SBIFML) को अपनी मंजूरी दे दी है। एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एसबीआईएफएमएल द्वारा रिजर्व बैंक को दिये गये आवेदन के संदर्भ में यह मंजूरी दी गयी है।

सूचना में कहा गया है कि हम सूचित करना चाहते हैं कि आरबीआई ने मंगलवार (16 मई, 2023) को एसबीआईएफएमएल को संबोधित अपने पत्र के माध्यम से एसबीआईएफएमएल को एचडीएफसी बैंक लिमिटेड की चुकता शेयर पूँजी या मतदान अधिकारों का 9.99% तक अधिग्रहण करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

बयान में कहा गया है कि एसबीआईएफएमएल को आरबीआई ने छह महीने की अवधि (15 नवंबर, 2023 तक) के भीतर बैंक में प्रमुख शेयरधारिता का अधिग्रहण करने की सलाह दी है। एसबीआईएफएमएल को यह सुनिश्चित करना होगा कि बैंक में कुल हिस्सेदारी हर समय एचडीएफसी बैंक की चुकता शेयर पूँजी या मतदान अधिकार के 10% से कम रहे।

बीएसई पर एचडीएफसी बैंक का शेयर आज 6.70 रुपये की बढ़त बना कर 0.41% की तेजी के साथ 1,645.35 रुपये पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 18 मई 2023)