बीईएल को 2282.06 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

देश की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न डीपीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने मंगलवार (13 फरवरी 2024) को भारतीय नौसेना के साथ 2,167.47 करोड़ रुपये के मूल्य के एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है।

बीईएल ने ऑन-बोर्ड युद्धपोत के उपयोग के लिए स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित ईडबल्यू सूट की आपूर्ति के लिए यह करार किया है। इसे बीईएल की आत्मनिर्भर भारत पहल की दिशा में एक बड़ी छलाँग माना जा रहा है।
कंपनी को 30 जनवरी 2024 को अंतिम प्रकटीकरण के बाद से 114.59 करोड़ रुपये के अतिरिक्त आदेश भी प्राप्त हुए हैं। ये आदेश एसडीआर, एचडी वीएलएफ रिसीवर, ईवीएम आदि की आपूर्ति से संबंधित हैं। उपर्युक्त के साथ, चालू वित्तीय वर्ष में बीईएल को रु. 30,776.06 करोड़ के संचयी आदेश प्राप्त हुए हैं।

(शेयर मंथन, 13 फरवरी 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)