जेएसडब्लू स्टील में कच्चे इस्पात का उत्पादन बढ़ा

जेएसडब्लू स्टील में कच्चे इस्पात का उत्पादन बढ़ा। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि जनवरी 2009 में कंपनी का कच्चे इस्पात उत्पादन 3.21 लाख टन रहा, जो कि दिसंबर 2008 के उत्पादन से 41% अधिक है। दिसंबर 2008 में कच्चे इस्पात का उत्पादन 2.28 लाख टन रहा था। हालांकि जनवरी 2008 में कंपनी के कच्चे इस्पात का उत्पादन  3.30 लाख टन था।

इस खबर का सकारात्मक असर नहीं दिख रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर भाव में हल्की गिरावट है। दिन के कारोबार में एक समय 195.00 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव दोपहर 2.04 बजे 0.98% की हल्की कमजोरी के साथ 197.25 रुपये पर है।