एसीसी के मुनाफे में 15% की गिरावट

एसीसी के मुनाफे में 15% की गिरावट आयी है। कंपनी का मुनाफा कैलेंडर साल 2008 में 1212.78 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले कैलेंडर साल 2007 में यह 1438.58 करोड़ रुपये था। कैलेंडर साल 2008 में कंपनी को 7597.33 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि कैलेंडर साल 2007 में इसकी आय 7168.16 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी की बोर्ड मीटिंग में  अंतिम लाभांश देने की भी घोषणा हुई है। कंपनी 10 रुपये मूल्य के शेयरों पर 10 रुपये की दर से अंतिम लाभांश देगी। इस तरह अब कुल लाभांश 20 रुपये प्रति शेयर हो गया है। कंपनी ने पहले भी 10 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने की घोषणा की थी।  

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर भाव 540.00 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद सुबह 2.56 बजे 0.17% की हल्की मजबूती के साथ 529.00 रुपये पर था। हांलाकि कंपनी की आमदनी में वृद्धि हुई है।