एएस मूर्ति होंगे सत्यम के नये सीईओ

केंद्र सरकार द्वारा गठित निदेशक मंडल ने सत्यम कंप्यूटर के नये सीईओ के नाम की घोषणा कर दी है। ए.एस.मूर्ति को सत्यम का नया सीईओ बनाया गया है। मूर्ति की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। निदेशक मंडल ने होमी खुसरोखान और पार्थो दत्ता को बोर्ड के नये सलाहकार के रूप  में नियुक्त करने की भी घोषणा की है। एएस मूर्ति पिछले 15 वर्षो से सत्यम कंप्यूटर के साथ जुड़े हुए हैं। कंपनी के सीईओ बनने से पहले मूर्ति सीडीओ (चीफ डिलिवरी ऑफिसर) के पद पर थे। सत्यम के निदेशक मंडल की  बैठक बुधवार को हुई थी, लेकिन बैठक के बाद कोई बयान जारी नहीं किया गया। निदेशक मंडल की बैठक में आज यह महत्वपूर्ण फैसले लिये गये।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में सत्यम कंप्यूटर्स के शेयरों में गिरावट है। आज के कारोबार में कंपनी का शेयर भाव 45.35 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद  7.7% की कमजोरी के साथ 46.25 रुपये पर रहा।