आज भी शेयर बाजारों में खास हलचल नहीं

आशीष कुकरेजा, वीपी (पीसीजी), यूनिकॉन फाइनेंशियल

आज भारतीय शेयर बाजारों में कोई खास गतिविधि होने की संभावना कम ही दिखती है। ऐसा लगता है कि हमारे बाजार एक सीमित दायरे में ही रहेंगे। साथ ही आज बाजारों में कारोबार की कम मात्रा रहने की भी संभावना है। इस समय बाजारों में कोई सकारात्मक झुकाव नहीं है और कारोबार की दिशा मोटे तौर पर नकारात्मक ही दिखती है। इस समय बाजार कोई भी नयी चाल पकड़ने को तैयार नहीं है।

निफ्टी के मौजूदा दायरे की निचली सीमा 2,680-90 के स्तर तक दिख रही है। ऊपर की ओर जब निफ्टी 2,980 को पार कर ले और फिर उसके ऊपर बरकरार रहे, तो बाजार फिर से सकारात्मक क्षेत्र में चले जायेंगे। तभी लोग बिकवाली सौदे काटेंगे (शॉर्ट कवरिंग करेंगे) और तब नये खरीदारी सौदे भी आयेंगे।
जहाँ तक सत्यम कंप्यूटर का सवाल है, इसके पुराने बड़े ग्राहकों ने इसका साथ नहीं छोड़ा है और साथ ही पिछले महीने भी इसने कुछ नये ग्राहक भी बनाये हैं। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी की बुनियादी मजबूती पर लोगों का विश्वास अभी बरकरार है। हालाँकि कंपनी का मौजूदा भाव इस मजबूती से मेल नहीं खाता। सत्यम निश्चित तौर पर अपने उचित मूल्यांकन से नीचे चल रहा है। इसमें किसी भी कमजोरी का इस्तेमाल खरीदारी के लिए किया जाना चाहिए।