मेतास इन्फ्रा ने फिर छुआ लोअर सर्किट

मेतास इन्फ्रा के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में भी इसने लोअर सर्किट छू लिया है। इस तरह यह अब तक लगातार इक्कीस कारोबारी सत्रों में लोअर सर्किट छू चुका है।  बीएसई में आज शुक्रवार के कारोबार में मेतास इन्फ्रा के शेयर का भाव करीब 5% गिर कर 57.35 रुपये तक चला गया। मेतास इन्फ्रा के शेयरों के लोअर सर्किट छूने का यह सिलसिला 7 जनवरी 2009 से शुरू हुआ था, जो लगातार अब तक चल रहा है।

कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में सूचित किया है कि इसने वेदांता एल्युमिनियम को कानूनी नोटिस भेजा है। मेतास इनफ्रा ने वेदांता एल्युमिनियम पर आरोप लगाया है कि इसने ठेके रद्द किये बिना ही 64 करोड़ रुपये की बैंक गारंटियों को इनकैश करा लिया है।