रिलायंस इन्फ्रा ने किया शेयरों की वापस खरीद का फैसला

अनिल धीरूभाई अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस इन्फ्रा ने  इक्विटी शेयरों की पुनर्खरीद (बाय-बैक) की नयी योजना की घोषणा की है। कंपनी ने बाय-बैक के लिए 700 करोड़ रुपये निर्धारित किये हैं और बाय-बैक किये जाने वाले शेयरों के लिए 700 रुपये की अधिकतम कीमत तय की है। 

कंपनी द्वारा बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कंपनी खुले बाजार से शेयरों की खरीद करेगी और यह योजना अप्रैल के मध्य तक जारी रहेगी। रिलायंस इन्फ्रा ने हाल ही में शेयरों की वापस खरीद का पहला चरण पूरा किया है, जिसके तहत 796 करोड़ रुपये की लागत से 87.6 करोड़ शेयर खरीदे गये हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में एक समय 579.50 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव सुबह 11.56 बजे 4.2% की बढ़त के साथ 573.10 रुपये पर है।