कच्चे तेल की कीमत में गिरावट जारी

कच्चे तेल की कीमत में गिरावट जारी है। यह अब 57 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गया है। न्यूयार्क मर्केटाइल एक्सचेंज में बुधवार को यह 56.16 डालर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। वहीं लंदन में बुधवार को ब्रेंट नार्थ सी कच्चा तेल भी 3.34 डालर प्रति बैरल गिरकर 52.37 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया। जुलाई में तेल की कीमतों के 147 डालर के शीर्ष स्तर पर पहुंचने के बाद से अब तक इसमें 60% तक की गिरावट आ चुकी है। विशेषज्ञ ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि इन परिस्थितियों के चलते आज अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी अपनी रिपोर्ट में कच्चे तेल की मांग में भारी कमी का घोषणा कर सकती है। दूसरी तरफ ओपेक अपनी अगली बैठक से पहले ही कच्चे तेल के उत्पादन में और कमी का ऐलान कर सकता है।