डॉव जोंस (Dow Jones) रहा एकदम सपाट

गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूती रही। कंपनियों के शानदार तिमाही नतीजों से बाजार को बल मिला।

कारोबार के अंत में डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) बिना किसी बदलाव के एकदम सपाट बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 21 अंक यानी 0.52% की मजबूती के साथ 4,148 पर और एसऐंडपी 500 (S&P 500) सूचकांक 3 अंक यानी 0.17% की बढ़त के साथ 1,879 पर बंद हुआ। 

कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में मजबूती रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का मई वायदा भाव 0.07 डॉलर चढ़ कर 102.01 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में भी मजबूती रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का मई फ्यूचर 1.50 डॉलर की मजबूती के साथ 1,292.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2014)