कैर्न इंडिया (Cairn India) के शेयर में गिरावट

शेयर बाजार में कैर्न इंडिया (Cairn India) के शेयर भाव में गिरावट का रुख बना हुआ है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 334.20 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। सुबह 9:55 बजे यह 4.74% के नुकसान के साथ 335.50 रुपये पर है। 

गौरतलब है कि कारोबारी साल 2013-14 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 3,035 करोड़ रुपये रहा है, जबकि कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में कंपनी को 2,884 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 5% बढ़ा है। जनवरी-मार्च 2014 तिमाही में कंपनी की कुल आय 1% बढ़ कर 5,049 करोड़ रुपये रही है, जो कि अक्टूबर-दिसंबर 2014 तिमाही में 5,000 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2014)