अधिक स्टॉक से मांग बढ़ने पर भी मैंथा कीमतों पर दबाव संभव- रेलीगेयर

रेलीगेयर के मुताबिक मैंथा कीमतों के निचले स्तर पर होने के कारण निर्यात मांग बढ़ने से मैंथा तेल वायदा कॉन्ट्रैक्ट में मजबूती देखने को मिल रही है।

रेलीगेयर की राय में कम कीमतों की स्थिति में निर्यात मांग बढ़ने और दवा उद्योग की तरफ से मांग बढ़ने के कारण कीमतों में मजबूती देखने को मिल सकती है हालांकि रेलीगेयर ने आशंका जताई है कि मंडियों में भारी मात्रा में स्टॉक के मौजूद होने से कीमतों में ज्यादा तेजी देखने की संभावना कम है। साथ ही रिपोर्ट में इस बात को भी रेखांकित किया गया है कि मांग बढ़ने के साथ साथ मंडियों में सप्लाई भी जारी रहेगी जिससे मांग और सप्लाई में ज्यादा अंतर देखने को नही मिल सकता है।

रेलीगेयर ने अनुमान दिया है कि एमसीएक्स पर मैंथा तेल के मार्च वायदा का पहला समर्थन स्तर 753 दूसरा समर्थन स्तर 748 के साथ पहला बाधा स्तर 772 और दूसरा बाधा स्तर 780 संभव है। मैथा का मार्च वायदा का पिछला बंद स्तर 763 था। (शेयर मंथन 25 फरवरी 2015)