मैंथा तेल (Mentha oil) बाजार में तेजी का अनुमान

मैंथा तेल (Mentha oil) के बारे में रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का कहना है कि आवक में गिरावट के बीच मंडियों में घरेलू माँग अच्छी बनी हुई है, साथ ही इस वर्ष उत्पादन भी घटने का अनुमान है। इसीलिए बाजार में मैंथा तेल के कारोबार में मजबूती का रुझान बने रहने की संभावना के चलते वर्तमान में मांग अच्छी रहेगी। एनसीडीईएक्स में गुरुवार को जुलाई वायदा के लिए इसका बंद भाव 1098 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 1080 और फिर 1068 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 1116 रुपये और 1124 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 26 जून 2015)