भविष्य में बढ़ सकती है जीरे की कीमते

जीरे की कीमते पहले से ही काफी टूट चुकी हैं। इसलिए यदि अब और जीरे की कीमतों में गिरावट आती भी है तो वो सीमित दायरे में ही होगी। जीरे को लेकर रेलिगेयर का अनुमान है कि मई के मध्य से लेकर अब तक जीरे की कीमतों में 25 प्रतिशत तक की गिरावट देखी जा चुकी है। इसलिए आने वाले समय में कीमतों के यहां से और नीचे जाने की संभावना कम ही है। इसलिए मध्यावधि से लेकर दीर्घावधि के दौरान जीरे की कीमतों मे मजबूती का रुझान बना रह सकता है।  
एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका बंद भाव 15215 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 15030 और फिर 14900 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 15340 रुपये और 15430 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन 5 अगस्त 2015)