चने की कीमतों में रहेगा तेजी का रुझान : एसएमसी

अभी भी कई क्षेत्रों में खरीफ दालों की बुआई चल रही है।

लेकिन कुछ क्षेत्रों में कम बारिश के चलते फसलों में नुकसान होने की आशंका भी बनी हुई है। मंडियों में मिलों और खुदरा व्यापारियों की ओर से चने की अच्छी माँग देखी जी रही है लेकिन डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होनें से, आयातित दालों के और महँगा होने से, दालों में कीमतों में तेजी का रुख देखा जा रहा है। दिल्ली के बाजार में चने की आवक अच्छी है लेकिन अच्छी क्वालिटी का अभाव देखा जा रहा है। चने के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज की सलाह है कि चना वायदा सितंबर की कीमतों में तेजी के रुख के साथ 4550-4650 के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
दिल्ली में चने की हाजिर कीमतें 4700 रुपये रही है। और चने का पिछला बंद भाव 4611.85 रुपये रहा है।
(शेयर मंथन 18 अगस्त 2015)