सोयाबीन में तेजी के संकेत : रेलिगेयर

इस महीने मानसून के कमजोर रहने की आशंका के कारण सोयाबीन की खरीददारी में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

साथ ही बारिश कम होनें से सोयाबीन की फसलों को नुकसान पहुँचने की भी आशंका जतायी जा रही है। सोयाबीन के लिए रेलिगेयर की सलाह है कि माँग में बढ़ोतरी और उत्पादन में गिरावट के कारण सोयाबीन की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। 

एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका कल का बंद भाव 3161 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3130 और फिर 3100 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 3182 रुपये और 3210 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2015)