लाल मिर्च, कम बुआई के चलते मिल सकता है किमतों को समर्थन : एसएमसी

इस साल लाल मिर्च की बुआई में गिरावट दर्ज की गयी है। 12 अगस्त तक तेलंगाना में केवल 2000 हेक्टेयर और आंध्रप्रदेश में 11000 हेक्टेयर में ही लाल मिर्च की बुआई हो पायी है जबकि पिछले वर्ष समान अवधि में क्रमश: 9000 हेक्टेयर और 16400 हेक्टेयर में लाल मिर्च की बुआई हुई थी। लाल मिर्च के लिए एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है कि लाल मिर्च वायदा सितम्बर की कीमतों में तेजी के रुख के साथ कारोबार होने की संभावना है और मौजूदा सीजन में कम बुआई की खबरों से कीमतों को 9780 रुपये के ऊपर समर्थन मिल सकता है।
(शेयर मंथन 24 अगस्त 2015)