हल्दी की कीमतें दबाव की स्थिति में

हल्दी की माँग कमजोर बनी रहने के कारण फिलहाल इसकी कीमतों में कोई तेजी देखने को नहीं मिल रही है।


हल्दी के उत्पादक क्षेत्रों में हुई बारिश की वजह से हल्दी की उत्पादकता में सुधार की संभावना ने भी वर्तमान में कारोबारी धारणा पर दबाव बढ़ाया है।
हल्दी के लिए रेलिगेयर की सलाह है कि मानसून में कम बारिश होनें से हल्दी की कीमतों को समर्थन मिल रहा है। हालाँकि व्यापरियों को इस तथ्य का भी ध्यान रखना चाहिए कि हल्दी की बुआई अभी तक काफी बेहतर बनी हुई है।
एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका बंद भाव 7498 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 7414 और फिर 7334 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 7568 रुपये और 7740 रुपये पर बाधा है। (शेयर मंथन, 8 अक्टूबर 2015)